तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


हावड़ा ब्रिज की जानकारी

रोज ऐसे ही जाम का नज़ारा देखने को मिलती है.. हावड़ा पुल पर 
हावड़ा ब्रिज कोलकाता (पश्चिम बंगाल ) में स्थित है. इसका निर्माण 1939 में शुरू हुआ और यह 1943 में जनता के लिए खोला गया था. अनुमान के इस बड़े पुल के निर्माण की राशि 333 करोड़ रुपए थी । यह दुनिया में ब्रैकट पुल से एक है. यह इस्पात की 26,500 टन से बनाया गया है. यह पुल कोलकाता और हावड़ा को जोड़ता है. 60,000 वाहनों और पैदल चलने वालों को रोज ढोता है। यह पुल रवींद्र सेतु, महान रवींद्रनाथ टैगोर, प्रसिद्ध कवि, संगीतकार के नाम से जाना जाता है. प्रमुख ईडन गार्डन और मिलेनियम पार्क जैसे पर्यटन स्थल इस पुल के पास स्थित है.
पुराना हावड़ा पुल


हावड़ा पुल का रात्रिकालीन दृश्य

करीब से (अर्मेनियम घाट ) हावड़ा पुल

राजेश मिश्रा, कोलकाता