तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे भाषा के विशेषज्ञ पढ़कर कहें कि ये कलम का छोटा सिपाही ऐसा है तो भीष्म साहनी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', हरिवंश राय बच्चन, फणीश्वर नाथ रेणु आदि कैसे रहे होंगे... गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

LATEST:


Kalpna Patwari Interview : By : Rajesh Mishra

मशहूर गायिका कल्पना
पटवारी
का साक्षात्कार
एक असमिया लड़की का भोजपुरी दिलों पर कब्ज़ा करने का दास्ताँ... आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ... जी हाँ ये वही कल्पना हैं जो भोजपुरी कोकिल भी कही जाती है... काफी कोशिश के बाद ३० मिनट का समय देने का वडा किया इन्होने, जब साक्षात्कार शुरू हुई तो न कल्पना को समय का पता था न मुझे कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेश्नल के कमरे में कई घंटे तक साक्षात्कार चलता रहा... बीच-बीच में जब इनके पति महोदय आ जाते तो उन्हें बाद में आने को कह दिया जाता... फिर शुरू जो जाता सिलसिला भोजपुरी के उतर-चढाव, भोजपूरी का गिरता स्तर, भोजपुरी का बदलता स्वरुप आदि विषयों पर लम्बा साक्षात्कार.. घर से भागकर शादी करना, मुस्लिम लड़के से प्रेम करना, मुंबई से २ बार चले आना काफी कुछ उतर-चढाव रहा इनके जिन्दगी में... प्रस्तुत है.. कुछ अंश......




कोई टिप्पणी नहीं: